पापा मत कहो मुझे कि सुबह हो गई है
मुझे देर तक सोना है
खिड़कियां खोल दो और चले जाओ
मुझे स्कूल की याद मत दिलाओ
हवा आएगी और मेरे कान पकड़ेगी
किरणें बिस्तर में आकर गुदगुदाएंगीं
मैं जाग जाउंगा मां
मुझे दुबका रहने दो
स्कूल की बेल बजे तो खिड़की में किताब रख देना
हवा पढ़ लेगी और मैं सुन लूंगा अपना पाठ
मुझे कोई भी जल्दी मत जगाना
आज मैं देर तक सोए रहना चाहता हूं
Wednesday, April 29, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)